Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ा

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ा

नई दिल्ली 15 जनवरी।विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है।

कोहली ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के कप्‍तान नहीं होंगे। कोहली ने आज सोशल मीडिया पर इस फैसले की घोषणा की।

कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह ली और 68 मैचों में 40 मैच जीत कर सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने।