Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बिलासपुर- कटनी रेल खण्ड पर तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के चलते कई ट्रेने रहेंगी रद्द

बिलासपुर- कटनी रेल खण्ड पर तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के चलते कई ट्रेने रहेंगी रद्द

रायपुर 18 जनवरी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के 23 जनवरी से 31 जनवरी तक होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर  दिया गया हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता शिव प्रसाद ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस तथा 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस तथा 23 व 30 जनवरी  को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तथा  22 जनवरी से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।इसी प्रकार 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस तथा 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 20 व 27 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस तथा 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 25 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

प्रवक्ता के अनुसार 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस जबकि 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 जनवरी व 02 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस तथा 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस जबकि 22 जनवरी से 30 जनवरी तक रींवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।