रायपुर, 02 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां 03 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री बघेल आयोजन स्थल पर दो घंटे से अधिक समय तक रहे। इस दौरान उन्होंने वहां मुख्य मंच, भोजन पंडाल, कृषि और सेवा ग्राम प्रदर्शनी, बस्तर संभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भोजन पंडाल में सांसद राहुल गांधी गांधीवादी विचारकों और भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ भोजन करेंगे।
श्री गांधी साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल चौथी बटालियन परिसर में स्थापित की जाने वाली ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे।
श्री गांधी दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे और वहां से सीधे साईंस कॉलेज मैदान आएंगे। श्री गांधी कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 3.40 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India