गोल्ड कोस्ट 06 नवम्बर।ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में अनीष भानवाला ने रजत और नीरज कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया है।
पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कल अनीष भानवाला ने रजत और नीरज कुमार ने कांस्य पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया के सरगेई इवजलेवस्की ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारत के इस प्रतियोगिता में राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में चार स्वर्ण सहित कुल पदक 16 हो गये हैं।