Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने टावर लाइन शिफ्टिंग के दौरान हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर जताया शोक

भूपेश ने टावर लाइन शिफ्टिंग के दौरान हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर जताया शोक

रायपुर, 05 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में खरसिया के पास सेन्द्रिपाली में कोरबा-भुवनेश्वर पावर ग्रिड लाईन पर टावर शिफ्टिंग के दौरान हुए हादसे में चार श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने जिला प्रशासन रायगढ़ को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने तथा हादसे में घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।