Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / ऑनलाइन गेम को जुए की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव नहीं –केन्द्र

ऑनलाइन गेम को जुए की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव नहीं –केन्द्र

नई दिल्ली 11 फऱवरी।केन्द्र सरकार ने कहा है कि उसके पास ऑनलाइन गेम को जुए की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव नहीं है।

यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र और इंटरनेट के तेजी से विस्तार होने से ऑनलाइन गेमिंग ऐप सहित नई श्रेणियों के कई मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार संभावित जोखिमों और चुनौतियों से अवगत है, जिसमें ऑनलाइन गेम और उनके विज्ञापनों से जुड़े उपभोक्ताओं का नुकसान शामिल हैं।