Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने संत रविदास जयंती के अवसर पर दी शुभकामनाएं

राज्यपाल एवं भूपेश ने संत रविदास जयंती के अवसर पर दी शुभकामनाएं

(फाइल फोटो)

रायपुर 15 फरवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि देश के महान संत एवं कवि रविदास ने सामाजिक समानता, एकता, नैतिकता, मानवतावादी तथा परिश्रमरत रहने के मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया है।उनकी रचनाओं से प्रेम, भक्ति, ज्ञान और कर्मशीलता की शिक्षा मिलती है। उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। सामाजिक एकता, भाईचारे और बंधुत्व पर दिया गया उनका संदेश सदियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संत रविदास ने सामाजिक बुराईयों को दूर कर समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उनके उपदेश समाज के कल्याण और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण हैं।