Monday , January 12 2026

पंजाब को नए दृष्टिकोण और नई सोच वाली सरकार की जरूरत- मोदी

फाजिल्‍का 17 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पंजाब को नए दृष्टिकोण और नई सोच वाली सरकार की जरूरत है।

श्री मोदी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल ही पंजाब को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं और नशा माफिया तथा बालू माफिया से छुटकारा दिला सकते हैं। किसानों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कृषि खुशहाली ला सकती है लेकिन कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। पंजाब में भूमि की उर्वरक क्षमता घट रही है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों के साथ हमेशा धोखा किया। एनडीए सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के प्रावधानों को लागू किया। केंद्र ने फसल की रिकॉर्ड खरीद की और उसका पैसा सीधे ही किसानों के खाते में भेजा।