Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अन्य चरणों के लिए प्रचार तेज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अन्य चरणों के लिए प्रचार तेज

लखनऊ 23 फरवरी।उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अन्‍य चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बाराबंकी और कौशांबी जिलों में चुनावी सभा को सम्‍बोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बौद्ध सर्किट योजना के जरिये कौशांबी क्षेत्र का विकास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार समाज के गरीबों और हाशिये पर आये लोगों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने एक राष्‍ट्र-एक राशन कार्ड योजना शुरू की ताकि गरीब परिवार देश में कहीं भी राशन ले सके। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह और पार्टी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने भी राज्‍य में चुनावी सभाओं को सम्‍बोधित किया।

समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा और बहराइच जिलों में पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आज अमेठी में पार्टी उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार किया।