Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से की भेंट

राज्यपाल ने जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से की भेंट

रायपुर 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती से रावाभांठा स्थित सुदर्शन आश्रम में मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने समसामयिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा नक्सल विषयों पर चर्चा की। जगद्गुरू शंकराचार्य ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक महत्व के स्थानों को सुरक्षित व संरक्षित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। साथ ही नागरिकों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए एवं वे बेहतर परिवेश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

राज्यपाल सुश्री उइके ने जगद्गुरू शंकराचार्य को छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक व नैसर्गिक स्थलों की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक भी उपस्थित थे।