Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू

नई दिल्ली 13 मार्च।संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू होगा। यह आठ अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 19 बैठकें होंगी। इस चरण में सामान्‍य कामकाज होने की संभावना है।

लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही दिन में 11 बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या घटने के कारण यह फैसला किया गया है। कोविड महामारी की तीसरी लहर के दौरान बजट सत्र के पहले चरण में दोनों सदनों का कामकाज अलग-अलग पारियों में हुआ।

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान दोनों सदन अपने चैम्‍बरों और दीर्घाओं का उपयोग जारी रखेंगे। पिछले कार्यक्रम की तुलना में इस बार राज्‍य सभा के कामकाज के लिए अतिरिक्‍त 19 घंटे आबंटित किए गए हैं।

लगभग एक माह के अवकाश के उपरांत बजट सत्र फिर शुरू हो रहा है। अवकाश के दौरान विभाग संबंधी संसदीय स्‍थायी समितियों ने विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों का परीक्षण किया।