Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने गोबर से बजट ब्रीफकेस बनाने वाली दीदियों को किया सम्मानित

भूपेश ने गोबर से बजट ब्रीफकेस बनाने वाली दीदियों को किया सम्मानित

रायपुर 15 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां गोबर से बजट का ब्रीफकेस बनाने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर स्वयं सहायता समूह की दीदियां भावुक हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके काम का सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की दीदीयों नीलम अग्रवाल, नोमिन पाल, मनीषा पटवा,कांति यादव,लता पुणे को होली के त्योहार से पूर्व मिठाई भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने दीदियों से कहा कि आपके द्वारा बनाए गए ब्रीफकेस की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है आपका यह कार्य मौलिक तो है ही साथ ही हमारे गोधन का भी सम्मान है ।

नोमिन ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोग गोबर से पेंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं साथ ही गोबर की ईंट बनाकर छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर बनाने की भी योजना है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आपके प्रयासों में हम पूरा सहयोग करेंगे।