महासमुन्द 20 मार्च।छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में कल रात अपराधियों के हमले में सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार महासमुन्द शहर में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के निकट कल रात आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे,इसकी जानकारी मिलने पर नारकोटिक्स सेल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विकास शर्मा वहां पहुंच गए और उन्होने उन लोगो को झगड़ने से मना किया।इससे कुपित होकर उन लोगो ने शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी।गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हे छोड़कर भाग गए।
घायलावस्था में उन्हे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India