Monday , December 22 2025

सिंधु,साइना और किदांबी स्विस ओपन में करेंगे अपना अभियान शुरू

बासेल(स्विटज़रलैंड) 22 मार्च।भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्‍त बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत आज स्विटज़रलैंड के बासेल में शुरू हो रहे स्विस ओपन 2022 में अपना अभियान शुरू करेंगे।

स्विस ओपन में बी साई प्रणीत, एच एस प्रणय, पारूपल्ली कश्यप, समीर वर्मा और आकर्षी कश्यप भी सिंगल्स मुकाबलों में भाग लेंगे।

स्विस ओपन टूर्नामेंट इस महीने की 27 तारीख को संपन्न होगा।