Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / वीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई से जांच के आदेश

वीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई से जांच के आदेश

कोलकाता 23 मार्च।कलकत्‍ता उच्‍च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई से जांच के आदेश दिये हैं और अप्रैल तक स्थिति रिपोर्ट देने को कहा गया है।

रामपुरहाट जिले के बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत नेता की सोमवार को हत्‍या के एक घंटे के बाद आठ लोगों को जलाकर मार डाला गया, जिसमें दो बच्‍चे शामिल थे। उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य सरकार को इस मामले में स्‍थगन आदेश देने और फिर से याचिका देने के अनुरोध को खारिज कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराये जाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है। एक ट्वीट संदेश में पार्टी महासचिव बी एल संतोष ने कहा है कि न्यायालय ने यह आदेश देकर सही समय पर हस्तक्षेप किया है। संसद से बाहर पत्रकारों से बातचीत में पश्चिम बंगाल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि इस घटना की निष्पक्ष सीबीआई जांच जरूरी थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जांच से बड़े षड़यंत्र का खुलासा होगा।