 नई दिल्ली 05 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी कल अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी।
नई दिल्ली 05 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी कल अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सात से 20 अप्रैल तक पार्टी कार्यकर्ता सरकार की कल्याण योजनाओं के लाभ बताने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए करेंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर जल योजना समेत विभिन्न योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे।उन्होने कहा कि..इस प्रोग्राम में एक दिन हम तालाब स्वच्छता का एक कार्यक्रम ले रहे हैं। आंगवाड़ी जा रहे हैं। ऐसे बहुत कार्यक्रम हैं और सभी हमारे एमपीज़ को मान्य प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया है। उन्होंने प्रेरणा दी है 15 दिनों में आजादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर सभी अपने क्षेत्र में सेवा में लगाइए, सेवा के कार्य में लगाइए ऐसे उन्होंने आह्वान किया है..।अम्बेडकर की जयंती का दिन भी विशेष प्रोग्राम का प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					