मुबंई 25 अप्रैल।महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए एकसमान दिशा-निर्देश बनाए जाएं।
राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार ने ध्वनि प्रदूषण के बारे में उच्चतम न्यायालय के 2005 के फैसले को देखते हुए 2015 से 2017 के बीच कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव, नवरात्रि और गांव में प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है।
इस बीच बंबई उच्च न्यायालय ने आज अमरावती की सांसद नवनीत राणा और विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के लिए दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया। इन दोनों को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India