Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए भूपेश ने ऑन द स्पॉट स्वीकृत किए चार लाख

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए भूपेश ने ऑन द स्पॉट स्वीकृत किए चार लाख

बलरामपुर 05 मई। भेंट-मुलाकात अभियान में दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीडित की मां के अनुरोध पर ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए ऑन द स्पॉट चार लाख रूपए स्वीकृत किए।

श्री बघेल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के आरागाही पहुंचे। इस दौरान तम्बेश्वरनगर की रहने वाली श्रीमती रीना विश्वास मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची और बेटे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए मदद मांगी। श्रीमती रीना ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए बड़ी राशि खर्च हो चुकी है। महिला ने आवेदन लिख पाने में असमर्थता दिखाई तो प्रार्थी की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने स्वयं आवेदन लिखा, और आवेदन पर मुख्यमंत्री ने तत्काल चार लाख रुपये की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत कर दी।

ऑन द स्पॉट मिली मदद से प्रार्थी महिला के चेहरे पर राहत के भाव दिखे। परिवार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।