Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र सुरंग का लगाया पता

बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र सुरंग का लगाया पता

जम्मू 05 मई।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में सांबा जिले से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पर आज सीमा सुरक्षा बल ने एक सुरंग का पता लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस सुरंग का पता लगाकर अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की पाकिस्तानी आंतकवादियों की योजना नाकाम कर दी गई है। 150 मीटर लंबी सुरंग सांबा जिले में चकफकिरा सीमा चौकी के पास है।

उन्होने बताया कि सीमा पर लगी बाड से 50 मीटर दूर ये सुरंग पाकिस्तानी चौकी चमनखुर्द के सामने पडती है जो भारतीय क्षेत्र से सात सौ मीटर की दूरी पर है। जम्मू क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।