Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में दो आतंकियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 08 मई।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड में दो आतंकियों को मार गिराया है।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकवादी में से एक की पहचान हैदर के रूप में की गई है, यह पाकिस्तानी है और प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़ा है। आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

उन्होने कहा.. कि कल रात में एसएसपी कुलगांव को खबर मिली थी कि दो लश्‍कर तैयबा के आतंकी छुपे हुए हैं। पुलिस सिक्‍योरिटी फोर्स मिलकर कोर्डन डाला। कोर्डन डालने के बाद अंदर से फायरिंग आ गया। चूंकि बिल्‍डिंग डबल स्‍टोरी था और हम लोग कोलेटेड डैमेज से बचा रहे थे लोगों को। इसमें थोड़ा डिले हुआ है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों टेरोरिस्‍ट ऐसे मारा गया जो हमारे टॉप लिस्‍ट में थे और सिविलियन कीलिंग में इंवाल्‍व था..।