Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पहना कबाड़ के जुगाड़ से बना ताज,एटीएम से उन्हे मिला नकली नोट

भूपेश ने पहना कबाड़ के जुगाड़ से बना ताज,एटीएम से उन्हे मिला नकली नोट

पत्थलगांव 11 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे।वहां उन्होंने छात्रा कृति और निधि के आग्रह पर बच्चों के आग्रह पर ‘कबाड़ के जुगाड़ से बना- ताज पहना।

श्री बघेल ने छात्राओं द्वारा कबाड़ से बनाए गए इस ताज की सुंदरता एवं उनकी कलाकृति की सराहना की l मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्कूल के छात्रों के बच्चों के आग्रह पर कैरम में स्ट्राइकर से गोटी पर निशाना लगाया।लूडो और शतरंज भी खेला।

श्री बघेल ने समर कैम्प में बच्चों द्वारा कबाड़ के जुगाड़ से बनाये मॉडल देखे।इसी दौरान उन्होंने बच्चों के एटीएम का निरीक्षण किया। कबाड़ के जुगाड़ से बने इस एटीएम में मुख्यमंत्री ने एटीएम ऑपरेटर बने बच्चों जयंत साहू और प्रीति साहू के निर्देशन में एटीएम से 50 रुपये का ट्रांसेक्शन किया। बदले में मुख्यमंत्री को एटीएम से 50 रुपये का नोट मिला। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा- ये असली है ? जिसके जवाब में बच्चों ने मासूमियत से कहा- नहीं सर, ये नकली है।