Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा वृहस्पतिवार से

जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा वृहस्पतिवार से

श्रीनगर 28 जून। जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा बृहस्‍पतिवार से आरंभ हो रही है।

अधिकारियों के अनुसार यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा और अन्य आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर के रास्ते में ट्रैक करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष आरएफआईडी को अनिवार्य कर दिया गया है।

यात्रियों के लिए एक ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा भी चालू कर दी गई है। पहली बार श्रद्धालु श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर पाएंगे। 70 बिस्तरों वाला अस्पताल भी शुरू किया गया है।