Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन स्थानीय आतंकवादी किए गिरफ्तार

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन स्थानीय आतंकवादी किए गिरफ्तार

श्रीनगर 16 नवम्बर।दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले में देवसर काजीगुंड इलाके के नवबुग कुंड गांव में आतंकवादियों की धरपकड़ की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन स्‍थानीय आतंकवादी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक आतंकी फायरिंग के दौरान घायल हो गया था।

कश्‍मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि हालान-कुंड इलाके में छिपे और आतंकवादियों को निकालने की कार्रवाई अभी चल रही है।सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि इलाके के घने जंगल में दो से तीन आतंकवादी छुप गए हैं।उन्‍होंने बताया कि पिछले चार म‍हीनों में ऐसी कार्रवाई में 16 से 18 आतंकवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

श्री खान ने बताया कि पाकिस्‍तान ने सोशल मीडिया पर युवाओं को बहकाकर आतंकवाद में शामिल करने का अभियान चला रखा है।उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा बल चाहते हैं कि सभी स्‍थानीय आतंकवादी अपने परिवारों में लौट जाएं।