नई दिल्ली 17 नवम्बर।बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय ताप बिजली निगम(एनटीपीसी) किसानों से साढ़े पांच हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से फसलों की पराली खरीदने का टेंडर जारी करेगी।
श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पराली का उपयोग एनटीपीसी के बिजली संयंत्रों में किया जाएगा।उन्होने कहा कि इस पहल से किसान अपने खेत की पराली बेचकर प्रति एकड़ 11 हजार रूपए कमा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे किसान पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित होंगे। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पराली का जलाया जाना ही वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है।