Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: इन जिलों में जारी हुआ बारिश का ‘रेड अलर्ट’

छत्तीसगढ़: इन जिलों में जारी हुआ बारिश का ‘रेड अलर्ट’

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. वही शनिवार सुबह से ही बस्तर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बीते 1 जून से अब तक राज्य में 460 मिमी औसत बारिश हो चुकी है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले 24 घंटों में बस्तर संभाग के सातों जिलों के साथ ही धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनंदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार और बिलासपुर में भारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. खासकर बस्तर संभाग में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी करने के साथ प्रशासन को सतर्क किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में अब तक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां 1156.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं बलरामपुर जिले में सबसे कम 152 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हुई है.

इस बीच अगले 24 घंटो में भारी बारिश होने की चेतावनी के बाद बस्तर में जिला प्रशासन भी अलर्ट है. इसके अलावा पहले ही भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने बीजापुर और सुकमा जिले में तबाही मचा चुकी है. वहीं अब मौसम विभाग से मिले रेड अलर्ट के बाद प्रशासन ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को एक बार फिर मुस्तैद रहने को कहा है. 2 दिन पहले ही बारिश कम होने और बाढ़ का पानी उतरने की वजह से सुकमा और बीजापुर वासियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इधर शनिवार सुबह से बस्तर जिले के साथ-साथ पूरे संभाग में बारिश शुरू हो गई है.