न्यूयार्क 21 नवम्बर।भारत के दलवीर भंडारी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए फिर चुन लिए गए हैं। ब्रिटेन ने मतदान के नये दौर से अपना उम्मीदवार हटा लिया था।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आज सुबह महासभा और सुरक्षा परिषद में एक साथ चले मतदान के बाद न्यायमूर्ति भंडारी को महासभा के 193 मतों में से 183 मत और सुरक्षा परिषद में सभी 15 वोट हासिल हुए। नाटकीय घटनाक्रम में ब्रिटेन के अपना उम्मीदवार हटा लेने के बाद 70 वर्षीय भंडारी के लिये प्रतिष्ठित विश्व न्यायालय में न्यायाधीश चुने जाने का रास्ता साफ हो गया था।नौ वर्ष के कार्यकाल पर फिर चुने जाने के लिये न्यायमूर्ति भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच कांटे का मुकाबला था।
इससे पहले मतदान के 11 दौर में भंडारी को महासभा में लगभग दो-तिहाई लेकिन सुरक्षा परिषद में ग्रीनवुड के 9 वोट के मुकाबले पांच वोट मिलने से गतिरोध पैदा हो गय़ा था। वर्ष 1946 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के गठन के बाद यह पहला मौका है, जब ब्रिटेन का कोई न्यायाधीश नहीं होगा।