देश में बीते दिन कोरोना के केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन एक दिन बाद ही देश में कोरोना के नए केसों में इजाफा हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामले की संख्या घटकर एक लाख 37 हजार 57 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले देश में कोरोना के 13,734 नए मामले सामने आए थे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 67 हजार 144 मामले मिले हैं। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। देश में 4 करोड़ 34 लाख 03 हजार 610 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 5 लाख 26 हजार 477 लोग कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं, इस बीच देशभर में कोरोना वैक्सीन की 204 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है।
तीन दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के केस
बता दें कि देश में 1 अगस्त को 16,464 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 16,112 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। जबकि 39 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं, 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 13 हजार 734 नए केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 17 हजार 897 लोग रिकवर हुए थे। जबकि 3 अगस्त यानि आज देश में 17,135 नए मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, इसे लेकर भी एक लिस्ट जारी की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India