Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / फिल्मा महोत्सव में भारतीय पैनोरमा का उद्घाटन किया श्रीदेवी ने

फिल्मा महोत्सव में भारतीय पैनोरमा का उद्घाटन किया श्रीदेवी ने

पणजी 21 नवम्बर। यहां चल रहे भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में आज भारतीय पैनोरमा का उद्घाटन प्रख्‍यात अभिनेत्री श्रीदेवी ने किया।

भारतीय पैनोरमा खंड में विभिन्‍न भाषाओं और प्रदेशों की 26 फीचर फिल्‍में और गैर फीचर फिल्‍में दिखाई जाएंगी। फीचर फिल्‍म वर्ग की शुरूआत विनोद कापड़ी निर्देशित हिंदी फिल्‍म पीहू से होगी।गैर फीचर फिल्‍म वर्ग में सबसे पहले पुष्‍कर पुराण दिखाई जाएगी।

भारत की तरफ से ऑस्‍कर के लिए नामांकित हिंदी फिल्‍म ‘न्‍यूटन’ और बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचाने वाली बाहुबली टू – द कन्‍क्‍लूजन भारतीय पैनोरमा के फीचर फिल्‍म श्रेणी में प्रदर्शित होने वाली फिल्‍मों मे से हैं। अक्षय कुमार की जॉली एल एल बी-टू, अमशन कुमार द्वारा निर्देशित मनुसंगना और नील माधब पांडा की कड़वी हवा भी इस श्रेणी में प्रदर्शित की जाएगी।

राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता मराठी फिल्‍म कासव को इस फिल्‍म महोत्‍सव में सीधे प्रवेश दिया गया है। इस वर्ष गैर फीचर फिल्‍म श्रेणी में पुरस्‍कार जीतने वाली फायर फ्लाइज इन द एबीस को भी दिखाया जायेगा।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान गोवा में 28 नवंबर को भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह का समापन करेंगे। इस अवसर पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी उपस्थित रहेंगी।