Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गुजरात में विकास एवं जातिवाद के खिलाफ लड़ाई – शाह

गुजरात में विकास एवं जातिवाद के खिलाफ लड़ाई – शाह

भावनगर 21 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गुजरात में विकास एवं जातिवाद के खिलाफ लड़ाई है,लोगो को अब इनके बीच अपना फैसला करना है।

श्री शाह ने आज यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी के नामांकन से पहले आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि..गुजरात में इस बार चुनावी लड़ाई सिर्फ दो राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की राजनीति के खिलाफ जातिवाद, वंशवाद की लड़ाई है।

उन्होने कहा कि देखना है कि..मोदी जी का विकासवाद जीतता है या जातिवाद या वंशवाद..।उन्होने कहा कि गुजरात के लोगों को यह निर्णय करना है कि वे कांग्रेस की 1985 से 1995 के बीच की गई जातिवादी व्यवस्था को चुनेंगे या 1995 से 2017 के बीच के भाजपा के स्थिरता या विकास को चुनेंगे।’

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर गुजरात चुनाव जीतने के लिए अपने चुनाव अभियान को आउटसोर्स करने और जातिवाद को शामिल करने का आरोप लगाया। उन्होने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निरन्तर गुजरात दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी गुजरात की यात्राएं बढ़ गई है, उन्हें लगता है कि यह पर्यटन स्थल है।उन्होने आरोप लगाया कि 10 वर्षों के यूपीए शासन में राहुल ने गुजरात के लिए कुछ नही किया।