अहमदाबाद 22नवम्बर। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस एवं हार्दिक के बीच सहमति पर निशाना साधते हुए कहा कि..मूर्खों को कांग्रेस का फार्मूला मंजूर हो गया है,हार्दिक को कांग्रेस लॉलीपॉप दे रही है,वह उन्हें आरक्षण का झांसा दे रही है..।
श्री पाटिल ने हार्दिक की प्रेस कान्फ्रेंस के तुरंत बाद पत्रकारों से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा..मूर्ख ने दरख्वास्त दी, मूर्ख ने मान ली, और दूसरे को मूर्ख बोलते हैं..।उन्होंने कहा कि पाटीदार एकता को तोड़ना चाहते हैं हार्दिक और वह हार्दिक के पाप का घड़ा फोडेंगे..।
उन्होंने कहा कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव ही नहीं हैं..।इस बात को हार्दिक भी जानते है लेकिन कांग्रेस उनका इस्तेमाल कर रही है। नितिन ने यह भी कहा कि पाटीदारों को हार्दिक से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह लोगों को आपस में लड़ाने वाली बातें करते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India