नई दिल्ली 11 अगस्त।जगदीप धनखड ने आज देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में श्री धनखड़ को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे। शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह श्री धनखड़ ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने श्री धनखड़ को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।श्री धनखड़ छह अगस्त को उपराष्ट्रपति चुने गये थे। उन्हें लगभग 75 प्रतिशत मत मिले थे। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया। श्री धनखड़ को 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India