Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / प्राथमिक स्कूलों में अध्यापन के लिए बुलायेंगे 12वीं पास स्थानीय युवा

प्राथमिक स्कूलों में अध्यापन के लिए बुलायेंगे 12वीं पास स्थानीय युवा

रायपुर 22 नवम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के अनिश्चितकालीन आंदोलन अवधि में प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत ने आज यहां बताया कि ऐसे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा बारहवीं पास स्थानीय युवाओं को अध्यापन कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन युवाओं को संबंधित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जो भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों की सेवाओं में नियुक्ति के समय अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा।

उन्होने कहा कि पड़ताल के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजना की व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों को आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया है।अगर मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसके लिए ग्राम पंचायत अपनी ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर सकती है। इस कार्य में ग्राम पंचायतों के सचिवों और स्व-सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए।