गुवाहाटी 22 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी एसोसिएशन की विश्व युवा महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के पांच पदक पक्के हो गए हैं।
51 किलोग्राम भार वर्ग में ज्योति गुलिया, 57 किलोग्राम भार वर्ग में शशि चोपड़ा, 64 किलोग्राम भार वर्ग में अंकुशिता बोरो ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए। 81 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में नेहा यादव और 81 किलोग्राम भार वर्ग में अनुपमा भी अंतिम चार में पहुंच गई है।
इस टूर्नामेंट में ये भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले हुए इसी टूर्नामेंट में भारत ने एक कांस्य पदक जीता था। 2011 के बाद से भारत ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक नहीं जीता है।