 काहिरा 24 नवम्बर। मिस्र के उत्तरी सिनाई में आज जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में 240 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
काहिरा 24 नवम्बर। मिस्र के उत्तरी सिनाई में आज जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में 240 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
समाचार चैनलों की रिपोर्टों के अनुसार अलआरिश शहर के अल रौदा मस्जिद के समीप यह बम रखा गया था जो नमाज के दौरान फट गया।चार वाहनों में सवार बंदूकधारियों ने मौके से भागने से कोशिश कर रहे लोगों पर गोलियां भी चलायीं।
स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मस्जिद में सूफी विचार को मानने वाले लोग इस मस्जिद में आते थे।घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया।अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मिस्र सरकार ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस घटना पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर रहे है। मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी, 2011 की क्रांति के बाद से ही कई हिंसक हमले हुए हैं।इस क्रांति से राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सत्ता चली गयी थी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					