वाशिंगटन 25 नवम्बर।अमरीका ने पाकिस्तान सरकार से सुनिश्चित करने को कहा है कि मुंबई आतंकी हमले की साजिश करने वाले जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाया जाए।
जमात-उद-दावा प्रतिबंधित लश्कर-ए-तय्यबा का प्रमुख संगठन है। लश्करे तय्यबा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले का आरोप है।इस हमले में छह अमरीकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे।
अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि पाकिस्तान में हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई पर अमरीका काफी चिंतित है। हाल में पाकिस्तान ने हाफिज को दस महीने की हिरासत के बाद छोड़ दिया है।
अमरीका ने हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है। मई 2008 में अमरीकी वित्त विभाग ने उसे आतंकवादियों की वैश्विक सूची में रखा था।
भारत ने हाफिज सईद को रिहा किये जाने पर कहा था कि पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है। भारत ने कहा कि एक घोषित आतंकवादी को अपने घिनौने मंसूबे जारी रखने के लिए छोड़े जाने पर समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में रोष है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India