 काहिरा 25 नवम्बर।मिस्र में उत्तरी सिनाई क्षेत्र में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 300 तक पहुंच गयी है।
काहिरा 25 नवम्बर।मिस्र में उत्तरी सिनाई क्षेत्र में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 300 तक पहुंच गयी है।
राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी ने इसका मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया है।यह विस्फोट बिर अल अबी कस्बे में अलरौदा मस्जिद में हुआ। विस्फोट के बाद मस्जिद से बच कर निकल रहे लोगों पर गोलियां चलाई गयीं। मिस्र की सेना ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। खबर है कि इन ठिकानों में हथियार और गोलाबारूद रखे थे।मिस्र सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
भारत ने इस आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा है कि भारत आतंकवाद के हर रूप से संघर्ष में पूरा समर्थन करता है और दुख की इस घड़ी में मिस्र सरकार और जनता के साथ है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					