पणजी 25 नवम्बर।भारतीय अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निर्माताओं ने आज कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल फिल्म उद्योग के लिए प्रमुख चुनौती बनी हुई है।
फिल्म निर्माता अमर्त्य भट्टाचार्य ने एक चर्चा में कहा कि अभिनय कला ही बुनियादी पहलू है,क्योंकि तकनीक, मानव भावना की जगह नहीं ले सकती।डिजिटल स्पेस पर एक पैनल चर्चा में भाग लेते हुए दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने कहा एक प्रतिष्ठित फिल्म मेकर बनने के लिए नियंत्रक घटक की सोच को विकसित करना होगा।शेखर कपूर ने एमाजोन और नेटफल्किस को आज के समय के नए नियंत्रक घटक बताया।निदेशक नचिकेत पंथ वेद ने कहा कि डिजिटल माध्यम ने सिनेमा को घर-घर में पहुंचाया है।
जाने माने वन्यजीव डॉक्यूमेंट्री निर्माता माइक पांडे ने ईफी में आज शाम मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मूल्य आधारित डॉक्यूमेंट्रिस को मुख्य धारा में लाना चाहिए। माइक पांडे ने डॉक्यूमेंट्रिस को सत्य प्रस्तुत करने का सबसे प्रभावी तरीका बताया।