Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के आरोपियों को मृत्यु दण्ड की सजा

मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के आरोपियों को मृत्यु दण्ड की सजा

भोपाल 26 नवम्बर।मध्‍यप्रदेश मंत्रिमंडल ने 12 साल या उससे कम उम्र के बच्‍चों के साथ दुष्‍कर्म के आरोपियों को मृत्‍युदण्‍ड की सजा को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।वित्‍तमंत्री जयंत मलैया ने कहा कि सामूहिक दुष्‍कर्म के सजायाफता आरोपियों को मृत्‍युदण्‍ड देने के प्रस्‍ताव पर भी मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है।

उन्‍होंने बताया कि राज्‍य मंत्रिमंडल ने इन मामलों में जुर्माने की राशि और सजा को बढ़ाने के लिए दण्‍ड संहिता में भी संशोधन को मंजूरी दी।