नई दिल्ली 27 नवम्बर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि सरकार को संविधान में निहित राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के अनुरूप अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों की महिलाओं और किसानों के सामाजिक तथा शैक्षिक उत्थान के लिए काम करना चाहिए।
श्री कोविन्द ने आज यहां अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर समागम में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान की सफलता न केवल उसके प्रावधानों में है बल्कि बड़ी हद तक आम जनता और राजनीतिक दलों पर भी निर्भर करती है।उन्होने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया।डाक्टर अम्बेडकर का जिक्र करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में राजनीति की तरह शैक्षिक संस्थाएं भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होने कहा कि..डॉ अम्बेडकर ने कहा था कि किसी भी संविधान की सफलता का आधार केवल उसमें निहित प्रावधान ही नहीं है..।संविधान की सफलता जनता पर तथा उन राजनैतिक दलो पर भी निर्भर करती है जिनका उपयोग जनता अपनी आकांक्षाओं और राजनीतिक प्राथमिकताओं को अंजाम देने के लिए साधन के रूप में करती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India