नागपुर 27 नवम्बर।भारत ने नागपुर टैस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 239 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त ले ली है।
श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में 166 रन बनाकर आउट हो गई। रविचन्द्रन अश्विन ने चार विकेट लिये और शेष छह विकेट रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा ने चटकाये।भारत ने छह विकेट पर 610 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। श्रीलंका के पहली पारी में 205 रन बने थे। कोलकाता में पहला टैस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
अश्विन आज लाहिरू गैमेज को आउट करके सबसे कम समय में 300 टैस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये। उन्होंने 54वें टैस्ट मैच में यह कामयाबी हासिल की।