Friday , January 3 2025
Home / Uncategorized / Realme ने भारत में Realme C33 को किया लॉन्च, ऐसे खरीदें सिर्फ 549 रुपये में

Realme ने भारत में Realme C33 को किया लॉन्च, ऐसे खरीदें सिर्फ 549 रुपये में

Realme Latest Smartphone: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में भारत में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कम कीमत में कई सारे शानदार फीचर्स ऑफर कर रहा है. कुछ समय पहले लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को आज यानी 12 सितंबर, 2022 से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं और एडिश्नल ऑफर्स की मदद से इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये से कम होकर सिर्फ 549 रुपये हो सकती है. बता दें कि Realme C33 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है. आइए इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं..
पहली सेल में Realme C33 पर पाएं भारी छूट  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. एक सीमित समय वाले ऑफर के तहत इस फोन का पेमेंट अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिसके बाद आपके लिए इसकी कीमत 7,999 रुपये हो जाएगी. बता दें कि Realme C33 के 4GB RAM और 64GB ROM वाले वेरिएंट के लिए भी ये ऑफर वैलिड आई और इस वेरिएंट की असल कीमत 9,999 रुपये है. Realme C33 को ऐसे खरीदें सिर्फ 549 रुपये में  Realme C33 के दोनों स्टोरेज वेरिएंट्स की डील्स में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज वाले 8,999 रुपये के वेरिएंट को पुराने फोन के बदले में खरीदकर आप 8,450 रुपये बचा सकते हैं और 64GB ROM वाले 9,999 रुपये के मॉडल में 9,450 रुपये एक्सचेंज ऑफर से बचाए जा सकते हैं. इस ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप Realme C33 को सिर्फ 549 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. Realme C33 के फीचर्स  Realme C33 के प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी का यह स्मार्टफोन Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर और 0.3MP का दूसरा सेंसर शामिल है. ये फोन 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. ये तो बताया जा चुका है कि Realme C33 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 6.5-इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, डुअल सिम की सुविधा और ऑडियो जैक भी मिलेगा. ये फोन क्विक चार्जिंग के सपोर्ट के बिना आता है.