पणजी 28 नवम्बर।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव आज यहां सम्पन्न हो जायेगा।समापन समारोह शाम को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा।
हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन को वर्ष के व्यक्तित्व सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कनाडा के जाने-माने फिल्मकार एटम इगोयान को उनकी जीवनभर की उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय पैनोरमा में 26 फीचर फिल्में, 16 गैर फीचर फिल्में दिखाई गईं। फीचर फिल्म श्रेणी में विनोद कापड़ी द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म पीहू के प्रदर्शन से भारतीय पैनोरमा की शुरूआत हुई। शेखर कपूर, सुभाष घई, भूमि पेडणेकर, आनंद गांधी, मुकेश छावड़ा, एटम इगोयान और क्रैग मान की मास्टर क्लास प्रतिनिधियों को बीच बेहद लोकप्रिय रही।
महोत्सव के दौरान स्थानीय गोवा के दर्शकों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक वायोस्कोप गांव की भी स्थापना की गई जहां पर गैर प्रतिनिधियों ने फिल्मों का भरपूर आनंद उठाया। ईफ्फी में फिल्म बाजार का भी आयोजन किया गया जो पूरे विश्व के फिल्म खरीददार और विक्रेताओँ के मिलने का स्थान बन गया।