Monday , January 20 2025
Home / Uncategorized / Lava Blaze Pro हुआ लांच, जानिये फीचर्स और कीमत के बारे में..

Lava Blaze Pro हुआ लांच, जानिये फीचर्स और कीमत के बारे में..

फिल्म भूल भूलैया से स्टार बने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को लावा ने अपना ब्रांड अम्बेसडर बना दिया है. इसी के साथ कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro भी लांच किया है जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lava Blaze Pro: भारतीय कंपनी Lava ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro को लांच कर दिया है.चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपने मोबाइल सेगमेंट के लिए ब्रांड अम्बेसडर बना दिया है. लावा का यह नया फोन कंपनी के प्रेसिडेंट सुनील रैना के साथ ही कार्तिक आर्यन ने लांच किया है. यह कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Lava Blaze का अगला एडिशन है। इस फोन के सबसे खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा 6X ज़ूम के साथ दिया गया है। Lava Blaze Pro के फीचर्स प्रोसेसर – लावा ने ब्लेज़ प्रो स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगाया है. डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन लगी है जिससे HD+ notch डिस्प्ले मिलेगा। बैटरी- कंपनी ने फोन में 5,000 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही फोन में 10 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कैमरा – लावा का यह नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इस फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा 6X ज़ूम के साथ दिया गया है। तो वहीं फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. रैम और मेमोरी- इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ओएस- यह फोन Android 12 के साथ आया है. रंग- यह फोन Glass Green, Glass Orange, Glass Blue और Glass Gold जैसे 4 रंगों में पेश किया गया है. फिंगरप्रिंट स्कैनर- इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा होगा। डिजाईन- जारी किये फोटो से लग रहा है कि लावा ने ब्लेज़ प्रो के डिजाईन में मेहनत की है।कीमत – Lava Blaze Pro की कीमत कंपनी ने 10,499 रुपये रखी है.