सूरजपुर 04 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में थाना चंदौरा की पुलिस ने 20 लाख 50 हजार रूपये कीमत के चोरी के 30 टन लोहे की सरिया एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी को अनुसार थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध लोहे की सरिया अंबिकापुर से सिंगरौली मध्यप्रदेश की ओर जा रही है।सूचना पर चंदौरा पुलिस ने थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर उक्त ट्रक को रूकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें लोहे का सरिया लोड़ होना पाया। वाहन चालक लवकुश प्रसाद साहू(32)तथा उसके साथी सन्यासी ऋषि(19) से वाहन में लोड लोहे की सरिया के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
इस पर लोहे की सरिया चोरी का होने के संदेह पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर 30 टन लोहे का सरिया कीमत 20 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, ओमप्रकाश, विनय कुजूर, सेलबेस्टर लकड़ा व ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India