छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य की खराब सड़कों को लेकर अधिकारियों को डेट लाइन दे दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिवसीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि वे प्रदेश में जितनी भी खराब सड़कें हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें, सरकार के पास सड़क मरम्मत के लिए बजट में कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरे दौरे में अब खराब सड़क की शिकायत नहीं आनी चाहिए.
सड़कों को लेकर डेट लाइन की तय
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की 2 दिनों की समीक्षा बैठक ले रहे थे. सीएम ने अधिकारियों को डेट लाइन देते हुए कहा कि आने वाले दिसंबर महीने तक छत्तीसगढ़ की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में अनेक जगहों पर खराब सड़कों की शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मुझे खस्ताहाल सड़कों को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इसके लिए जिला कलेक्टरों को नोडल अधिकारी के रूप में काम करने को कहा है
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India