Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / गडकरी ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली प्रायोगिक परियोजना का किया शुभारंभ

गडकरी ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली प्रायोगिक परियोजना का किया शुभारंभ

(फाइल फोटो0

नई दिल्ली 11 अक्टूबर।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज देश में टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया। ये वाहन पेट्रोल के साथ एथेनॉल और इलेक्ट्रिक पावर से भी चल सकेंगे।

श्री गडकरी ने कहा कि इस परियोजना की सफलता से भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में अग्रणी देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्रौद्योगिकियां अभिनव, क्रांतिकारी, टिकाऊ, लागत प्रभावी, ऊर्जा कुशल हैं और नए भारत में परिवहन क्षेत्र को पूरी तरह से बदलने में सक्षम हैं।

उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए कृषि क्षेत्र में विकास दर 6 से 8 प्रतिशत बढ़ना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न और चीनी को एथेनॉल में बदलने पर बल दिया है।