Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / रमन 08 दिसम्बर तक नई दिल्ली-हैदराबाद के दौरे पर

रमन 08 दिसम्बर तक नई दिल्ली-हैदराबाद के दौरे पर

रायपुर 05 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह कल 06 दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक नई दिल्ली एवं हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे।इस कारण उनके आवास पर गुरूवार 07 दिसम्बर को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा।

डा.सिंह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 दिसम्बर को रात्रि में रायपुर से नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सवेरे अंग्रेजी दैनिक ‘मेल टुडे’ के कार्यक्रम में तथा दोपहर में टेलीविजन चैनल ‘नेटवर्क 18’ द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री 07 दिसम्बर को नई दिल्ली से शाम  विमान द्वारा हैदराबाद के लिए रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 08 दिसम्बर को शिल्पकला वेदिका में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एन.एम.डी.सी.) के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे।

डा.सिंह हैदराबाद से उसी दिन शाम नियमित विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि में रायपुर लौट आएंगे।