हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी किया है. कुछ हफ्ते पहले दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा किया था. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़कर 20 रुपये कर दिया था. बढ़ी हुई कीमत 1 अक्टूबर को 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी. इससे पहले कोरोना काल में भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए थे ताकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो.