Tuesday , January 14 2025
Home / Uncategorized / Twitter से अलग होने के बाद पूर्व CEO Jack Dorsey ला सकते हैं अपना ये अलग सोशल ऐप

Twitter से अलग होने के बाद पूर्व CEO Jack Dorsey ला सकते हैं अपना ये अलग सोशल ऐप

Twitter से अलग होने के बाद कंपनी के सह-संस्थापक और CEO Jack Dorsey अब अपना एक अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करने में लगे हुए हैं। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर को अपने नियंत्रण में लिया है। हालांकि कुछ महीनों पहले जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी उसके कुछ दिनों बाद ही जैक डोर्सी ने ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि डोरसी ने मई 2022 में ट्विटर के बोर्ड से इस्तीफा दिया था और नवंबर 2021 में ही ट्विटर के सी   ईओ का पद छोड़ दिया था। जिसके बाद कंपनी ने पराग अग्रवाल को ट्विटर का अगला CEO बना दिया था।  

डोर्सी कर रहे हैं इस ऐप की टेस्टिंग

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब जैक डोर्सी एक नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की एप्लिकेशन की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं। एलन मस्क के ट्विटर नियंत्रण से करीब एक हफ्ते पहले ही डोरसी ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि उनकी सोशल ऐप Bluesky अब बीटा टेस्टिंग की मांग कर रही है। पिछले हफ्ते कंपनी ने बताया था अब वह अपने अगले कदम प्रोटोकोल टेस्टिंग की ओर बढ़ चुकी है जो कि एक मुश्किल प्रक्रिया होती है। एक बार नेटवर्क तैयार होने के बाद इसे कई पार्टियों से समन्वय की आवश्यकता होती है, इसलिए कंपनी उन सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए कंपनी बीटा टेस्टिंग शुरू करने जा रही है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह नई ऐप एक ऑथेंटिकेटेड ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एटी प्रोटोकॉल) का उपयोग करेगी। जो एक सिंगल साइट के बजाय कई साइट्स द्वारा चलाया जाने वाला एक फ़ेडरेटेड सोशल नेटवर्क है। कंपनी ने यह भी बताया कि बीटा टेस्टिंग करने के बाद इसकी जानकारी भी साझा की जाएगी कि यह कैसे काम करती है। जब यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तो हम इसके एक खुले बीटा वर्जन में चले जाएंगे।