Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 20 ट्रेने की रद्द, नौ का किया मार्ग परिवर्तित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 20 ट्रेने की रद्द, नौ का किया मार्ग परिवर्तित

बिलासपुर  10 नवम्बर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशनों में कल से शुरू हो रहे चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते 20 यात्री ट्रेनों को कल से रद्द तथा नौ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल से जयरामनगर व लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक तथा लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया जायेगा।

इस कार्य के फलस्वरुप 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तथा नवम्बर से 16 नवम्बर तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द तथा 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 12 नवम्बर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस तथा 15 नवम्बर को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 नवम्बर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस तथा 13 नवम्बर को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 नवम्बर को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस तथा 16 नवम्बर को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार 11 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस तथा  13 नवम्बर को पटना से छूटने वाली 22844पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।इसी प्रकार 11 एवं 12 नवम्बर को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस तथा 13 एवं 14 नवम्बर को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 11 से 16 नवम्बर तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल तथा 12 से 17 नवम्बर तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 11 से 16 नवम्बर  तक गाड़ी संख्या 08738/08737  बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी ।

इसी प्रकार 11 से 16 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 से 16 नवम्बर तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल एवं 12 से 17 नवम्बर तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार 14 नवम्बर को भुवनेश्वर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।इसी प्रकार 16 नवम्बर को एलटीटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी। 13 नवम्बर को बीकानेर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उसलापुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी जबकि 16 नवम्बर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी।

इसी प्रकार 11 से 15 नवम्बर तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर तथा 12 से 16 नवम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी। 11 से 15 नवम्बर तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर तथा 11 से 15 नवम्बर तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी। 15 नवम्बर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी।